विश्व विख्यात जल महलों के तालाबों में हजारों मछलियों के मरने से देशी-विदेशी पर्यटक मुंह मोड़ने को मजबूर
डीग स्थित ऐतिहासिक जल महल के गोपाल सागर में भीषण गर्मी व कम पानी के चलते हजारों में मछलियां गोपाल सागर में मर गई हैं ।
जिसके चलते जल महल में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है । जिस कारण मुंह मोड़ने को मजबूर हो रहे हैं
पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने गोपाल सागर की सफाई के लिए डीग नगर पालिका प्रशासन को अवगत करा दिया है । जूते नगरपालिका के कुछ कर्मचारी मरी हुई मशीनों को निकाल रहे हैं
ए एस आई एम टी एस चरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि ज्यादा गर्मी होने के कारण एवं कम पानी होने कारण मछलियां तड़प तड़प कर मर रही हैं
अमरदीप सेन