डीग|जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव अऊ में पीरनगर नगर थाना चिकसाना भरतपुर निवासी भरतसिंह (50) की मौत परिवार के लोगों ने जताई हत्या की आशंका । डीग सदर थाना क्षेत्र की गांव अऊ के पास पीर नगर निवासी मृतक भरत जाति नाई और श्यामवीर काली बगीची के पास भरतपुर में एक ही पेट्रोल पंप काम करते हैं शाम को छुट्टी होनेके बाद दोनों व्यक्ति अपने गांव करीब 8:30 बजे पीर नगर पहुंचे ।इसके बाद श्यामवीर (45 )रविवार की रात 9 बजे भरत सिंह को लेने उसके घर गया और भरत को बाइक पर लेकरआ गया और भरत अपने परिवार से बात कर नहीं आया कि वह कहां जा रहा है । इसके बाद वह डीग सदर थाना क्षेत्र के गांव अऊ के पास भरत सिंह कीअज्ञात कारण वश मौत हो गई । श्यामवीर ने बताया की भरत बाथरूम करने के लिए सड़क पर उतरा था तभी भरत को एक वाहन ने टक्कर मार दी और वह मौके से फरार हो गया । श्यामवीर मृतक भरत को डीग अस्पताल लेकर आए यहां पर डॉक्टरों ने भरत को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया । मृतक के बेटा केहरीसिंह (22)ने बताया की मेरे पिता बिना कहे श्यामवीर के साथ रविवार की रात्रि 9 बजे घर से निकल गए इसके बाद ना तो पिता का फोन आया और ना ही उनसे हमारी बात हुई हमने पिता के लिए फोन किया तो उनका नंबर बंद जा रहा था । सोमवार की रात 3.30 बजे किसी व्यक्ति के द्वारा हमें पता लगी थी कि मेरे पिता की मौत हो गई है । सूचना के बाद हम डीग अस्पताल पहुंचे पहुंचने के बाद देखा तो मेरे पिता के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे हमें आशंका है कि हमारे पिता का एक्सीडेंट नहीं उनकी हत्या की गई है । फिलहाल मृतक के शब को डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है । मेडिकल बोर्ड से एक्सरा पोस्टमार्टम करा कर सब परिजनों को सौंप दिया सदर थाना अधिकारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे है ।