डीग ब्राह्मण समाज की लक्ष्मण मंदिर में हुई बैठक आयोजित भारी संख्या में ब्राह्मणों ने लिया भाग


डीग ब्राह्मण समाज की लक्ष्मण मंदिर में हुई बैठक आयोजित भारी संख्या में ब्राह्मणों ने लिया भाग

डीग ब्राह्मण समाज की बैठक लक्ष्मण मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। इस बैठक में भारी संख्या में ब्राह्मणों ने भाग लिया। ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रमेश लवानियाँ ने बताया की इस बैठक का उद्देश्य ब्राह्मण एकता को बढ़ावा देना और समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए समारोह को लेकर तैयारियों पे चर्चा करना तथा ब्राह्मण समाज डीग की कार्यकारणी का गठन करना रहा। ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रमेश लवानियाँ ने बताया की इस बैठक में ब्राह्मणों का हूजूम उमड़ा जो की ब्राह्मणों में एकीकरण का प्रतीक है, बैठक की अध्यक्षता हीराशंकर दरोगा ने की, संचालन नारायण दास रावत ने किया इस बैठक में सामई गांव से मंकज कौशिक जिला परिषद्, गजाधर जोशी सरपंच, बहज से लोकेश, इकलेहरा से हरिओम , निगोही से सुरेश पाराशर, बामन नगला से नरेंद्र पाराशर, कोरेर से सोनू लवानिया तथा डीग क्षेत्र से मुरारी लाल महंत, मनोहरी बाइस चेयरमैन, रमाकांत, हरिकृष्ण एडवोकेट, गुड्डा मुद्गल, रामेश्वर मुदगल, मन्नू, नीतू पाराशर, मोहन बंशी वाले, राजेश वकील, सोहनलाल प्रेम, मोतीराम समाई, लोकेश, कान्हा, नेमीचंद तिवारी, पंकज, बबली, ललित, लाला, मोहित, राहुल पार्षद, प्रमोद गोड, पूरन, विवेक, टीटू, निखिल, रोहित सहित भारी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की बैठक आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now