डीग कोतवाली एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार


72 हजार 450 रुपए एवं जुआ सामग्री की बरामद

डीग 17 अप्रैल – डीग कोतवाली थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए 72 हजार 450 रुपए एवं जुआ सामग्री बरामद की है।
डीग कोतवाली थाना अधिकारी रामकेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली कि भीलमका गांव में तीन व्यक्ति रुपए पैसो का दांव लगाकर ताश की पत्ती से जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर डीएसटी टीम एवं कोतवाली पुलिस भीलमका पहुँचा जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर तीन व्यक्ति रुपए पैसो के साथ ताश के पत्तो से जुआ खेल रहे थे।
इस दौरान पुलिस ने राजेश पुत्र महावीर जाति ठाकुर निवासी उन्दी थाना छाता जिला मथुरा,गोविन्द पुत्र निरंजन जाति ठाकुर निवासी उन्दी थाना छाता जिला मथुरा, दिनेश पुत्र रामप्रकाश जाति महाजन निवासी खोजगठी मौहल्ला थाना सुरीर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।


यह भी पढ़ें :  हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 के मौके पर मंगलवार को कुशलगढ स्थित अम्बे माता मंदिर पर महा आरती का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now