डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने दी श्रद्धांजलि !


 डीग|कुम्हेर विधायक श्री शैलेश सिंह द्वारा भाजपा के पूर्व डीग तहसील अध्यक्ष मोहन स्वरुप पाराशर के छोटे भाई स्व. छैलबिहारी पाराशर के आकस्मिक निधन पर भावविहीन श्रद्धांजलि उनके निज निवास पाराशर सदन तेलीपाडा डीग पर देकर शोक प्रकट किया एवं उनके राजनैतिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान की सरहाना करते हुये परिवारजनों और उनके पुत्र मनोज पाराशर को उनकी छवि अनुरूप पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने को प्रेरित कर धैर्य रखने को कहा , वही श्रद्धांजलि सभा में डीग नगरपरिषद सभापति निरंजन टकसालिया, रुपेश गर्ग,अनिल एडवोकेट,दाऊदयाल नसवारिया, पार्षद राहुल लवानिया, राजेंद्र खंडेलवाल, गौरव सोनी,सर्वेश अरोड़ा,सौम्मी अरोड़ा,ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रमेश लवानिया, लाला वशिष्ठ, नीरज शर्मा, धर्मेन्द्र उपाध्याय ने श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित किये!


यह भी पढ़ें :  एसपी वंदिता राणा ने किया लालसोट व मंडावरी थाने का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now