डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह ने डीग पहुंचकर आमजन से की रामा श्यामा


डीग 28 अक्टूबर|सोमवार को डीग- कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष दिगम्बर सिंह ने डीग पहुंचकर लोगों से पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक डॉ सिंह ने खण्डेलवाल धर्मशाला से लेकर मुख्य बाजार,लोहा मंडी तक एवं गणेश मंदिर से पुरानी अनाज मंडी तक लोगों से ढोल नगाड़ों के साथ पैदल चलते हुए दुकान दुकान जाकर लोगों से दीपावली की रामा श्यामा की।
इस दौरान विधायक डॉ सिंह का जगह जगह लोगों ने चांदी का मुकुट एवं माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तारा चंद सिनसिनवार,नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया, ओमप्रकाश कौशिक, राजेन्द्र खण्डेलवाल सरपंच गजाधर, शर्मापवन खण्डेलवाल,,योगेश कोली, राकेश गोयल अमित बजाज मनोज वाल्मीकि,दीपक सांखला, ,दाऊ दयाल नसवारिया,कूकू नसवारिया,गौरव सोनी,अर्चना किराड़,भावना गंधी,जतिन गुप्ता,मदनमोहन उपाध्याय,गोपाल इन्दोलिया, खेमचंद कोली,हरि सिंह,हरपाल सौलंकी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  सुखिया सोमवार को माहेश्वरी महिला मंडल ने सखियों के संग बनाया महाउत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now