डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक


15 दिसंबर को पूंछरी में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

डीग, 11 दिसंबर। डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने बुधवार को पूंछरी स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के गेस्टहाऊस में अधिकारियों की बैठक ली।

डीग-कुम्हेर विधायक ने 15 दिसंबर, रविवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के डीग जिले के ग्राम पूंछरी में प्रस्तावित दौरे के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने जेवीवीएनएल, नगर परिषद, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के पूंछरी दौरे के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। वहीं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 17 दिसंबर, मंगलवार को जयपुर में प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लाभार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं एवं चिकित्सा, परिवहन सहित अन्य विभागों से समन्वय कर कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।


यह भी पढ़ें :  डीग - कुम्हेर विधानसभा का अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now