डीग पुलिस द्वारा आठ साईबर ठगी के आरोपियों को किया गिरफ्तार


डीग | जिला पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान साईबर शील्ड व एन्टीवायरस अभियान के तहत मंगतू राम उपनिक्षक के जरिए मुखबिर के सूचना मिली की कुछ लोग नगला कोकिला व भीलमका के जंगल में साईबर ठगी का काम कर रहे हैं। सूचना पर मंगतु राम उप निरीक्षक ने मय जाप्ता में क्यू आर टी टीम के साथ रवाना होकर गांव कोकिला के जंगल में पहुंचे जहां कुछ व्यक्ति साइबर ठगी का काम कर रहे थे जिन्हें जाब्ता की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा तलाशी ली गई तो 8 व्यक्तियों के पास से सात मोबाइल फोन दो एटीएम कार्ड 7 फर्जी सिम 1 फर्जी चेक बुक मिली उक्त शक्शो के मोबाइल फोन को चेक किया तो जिसमें बहुत से लोगों के जरिए मैसेज बात करना अपने अकाउंट से पैसे डलवाने के मैसेज तथा विभिन्न प्रकार के सामान के विज्ञापन वालों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर मोबाइल में औरतों के नग्न फोटो मिले जिसे नाम पता पूछा तो अपना नाम मुकीम साहिल आरिफ युसूफ फरदीन रॉबिन बजे वसीम जाति में निवासी फिल्म का होना बताया साइबर ताकि का सामान जप्त किया पूछताछ की गई तो ऑनलाइन ठगी करना बताया तथा उनके द्वारा लोगों के लिए परसेंटेज पर काम करना बताया उक्त कार्रवाई क्यू आर टी टीम साइबर सेल के सहयोग से की गई गिरफ्तार आठ व्यक्ति बालक सहित नाम सहित व्यक्तियों की विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज बीएन v66 आईडी 67 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है। उक्त कार्य को विजय सिंह मीणा पुलिस निरीक्षक मंगतूराम उप निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा रविंद्र हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह कांस्टेबल अजय सिंह थान सिंह सुधीर सिंह केदार सिंह कुलदीप देवेंद्र स्पेशल टीम के सदस्य रामेश्वर सिंह सत्येंद्र सिंह अभिमन्यु राधा कृष्ण भारत सिंह अमित सिंह ने दिया कार्रवाई को अंजाम। दिया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now