डीग थाना पुलिस ने गौतस्करों के चंगुल से 3 गोवंश को कराया मुक्त


डीग थाना पुलिस ने गौतस्करों के चंगुल से 3 गोवंश को कराया मुक्त

3 गौतस्करों को गिरफ्तार करते हुए पीकअप की जप्त

डीग 26 सितंबर – डीग थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौतस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन गोवंश को गौतस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है।और 3 गौतस्करों को गिरफ्तार करते हुए पिकअप को जप्त किया है।हैड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश मंदिर पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक पिकअप में कुछ बदमाशान छः मोरा डीग पर रोड के किनारे गौवंश भर रहे हैं। जो कामां की तरफ जायेंगे ।
इस दौरान मौके पर पहुंचे तो पिकअप रजि. नं0 आरजे 05जीसी 0113 खड़ी मिली जिसमें तीन आदमी सड़क के किनारे खड़ी गायों को उक्त पिकअप में भर रहे थे।
इस दौरान पुलिस ने पिकअप को देखा गया तो उसमें एक बछडी व दो गायें भरी हुयी थी। जिस पर उक्त शक्सों से पिकअप चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम जावेद पुत्र अमीन जाति मेव उम्र 32 साल निवासी रावलका थाना पहाडी जिला डीग,विकास पुत्र खेमचंद जाति जाटव उम्र 35 साल निवासी पहाड़ी थाना पहाडी जिला डीग, प्रताप उर्फ पप्पू पुत्र भीमसिंह जाति गुर्जर उम्र 36 थाना पहाडी जिला डीग होना बताया।
इस दौरान पुलिस ने चालक से गाय ले जाने का टी0पी0 व लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो अपने पास कोई लाइसेंस होना नहीं बताया।
इस दौरान पुलिस ने तीनों गौतस्करों को गिरफ्तार करते हुए पिकअप को जप्त किया है।तथा गोवंश को कलावटा तहसील कामां की श्रीकृष्ण गोशाला समिती, भोजनथाली में छुड़वाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now