डीग की बेटी ने 97 प्रतिशत अंक लाकर किया नाम रोशन


डीग की बेटी भारती उपाध्याय ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97% मार्क्स लाकर परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है भारती उपाध्याय डीग के श्री राधाबल्लभ मंदिर की महंत पंडित मोहन लाल उपाध्याय बंसी वाले की पोती है एवं उसके पिता प्रेम नारायण उपाध्याय भारतीय नौसेना मैं कार्यरत रहे हैं भारती ने तिजारा के सागर स्कूल मैं पढ़ाई की है भारती उपाध्याय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समस्त अध्यापको सहित अपने ताऊजी भागवत आचार्य पंडित राजेंद्र कृष्ण उपाध्याय (राजू बंसी वाले) को दिया जिन्होंने समय समय पर उत्साहवर्धन किया और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया परिणाम आने के बाद से बधाईयों का सिलसिला अनवरत जारी है डीग के कई गणमान्य लोगों ने भारती उपाध्याय की सफलता पर बधाई दी बधाई देने वालों में श्री सोहनलाल शर्मा प्रेम प्रमुख समाज सेवी श्री सोमनाथ जी अरोड़ा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र लवानिया रमाकान्त एडवोकेट जयप्रकाश शर्मा एडवोकेट सूर्यभान शास्त्री नाहरौली वाले राकेश व्यास कृष्ण बल्लभ शर्मा ओमप्रकाश जैन लखपत गुर्जर पंडित गोपाल उपाध्याय लक्ष्मण जागिंड भगवान डॉक्टर आदि  रहे।


यह भी पढ़ें :  10 सूत्री मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय जाकर कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी शंकर लाल डामोर को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now