डीग के गांव कल्याणपुर खो मैं विषाक्त पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त की


डीग के गांव कल्याणपुर खो मैं विषाक्त पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त की

खोह थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर मे 40 वर्षीय महिला अरस्तून ने सोमवार की शाम करीब 4,,30बजे जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके कारण महिला अरस्तून की तबीयत बिगड़ गई जिसे परिवार जन आनन-फानन में डीग अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया l इस बारे में खोह थाना पुलिस को पता चला तो एएसआई पुलिस अजय कुमार यादव गांव कल्याणपुर पहुंची और इस घटना की जानकारी ली घटना की जानकारी के बाद अजय कुमार यादव महिला के बयान लेने के लिए अलवर अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने डॉक्टर से बात की तो डॉक्टरों ने कहा कि महिला ध्यान देने की स्थिति में नहीं है l अरस्तून इलाज के दौरान अलवर अस्पताल में महिला की मौत हो गई जिससे परिजन डीग अस्पताल लेकर आए और पोस्टमार्टम के लिए शब को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया l खोह थाने के एएसआई अजय कुमार यादव ने बताया हमने शब को कब्जे में ले लिया है l और अस्पताल की मोर्चरी में सबको रखवा दिया है परिजनों को सूचना दे दी है मृतक महिला के परिजन अभी अस्पताल नहीं आए हैं इसलिए हमने शब मोर्चरी में रखवा दिया है l कार्यवाही जारी है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now