घुमंतू जाति के बच्चे शिक्षा जगत एवं समाज में अपना नाम करें : दीपक भाई

Support us By Sharing

घुमंतू जाति छात्रावास में अभिभावकों की बैठक, सत्र समापन पर बच्चों को दी विदाई

भीलवाडा।श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से शहर में घुमंतू जाति के बच्चों के लिए संचालित गुरु कानिफनाथ छात्रावास में सोमवार को अभिभावकों की बैठक हुई। सत्र 2023 24 के समापन पर छात्रों को विदाई दी गई। घुमंतू छात्रावास प्रमुख प्रभु लाल भाई एवं विभाग प्रचारक दीपक भाई ने अपना उदबोधन दिया। उन्होंने कहा कि बालकों की शिक्षा नीति सर्वश्रेष्ठ होनी चाहिए उनमें देशभक्ति का जज्बा होना चाहिए। घुमंतू जाति के बच्चे शिक्षा जगत एवं समाज में अपना नाम करें। छात्रों ने प्रारंभ में सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया। गायत्री मंत्र, एकात्मता स्तोत्र ,सूर्य नमस्कार मंत्र, भोजन मंत्र, गीत, 26 तक पहाड़े बोले। कविता का उच्चारण किया। घुमंतू जाति छात्रावास प्रमुख प्रभुलाल भाई ने छात्रों के अभिभावकों के साथ संवाद किया उन्हें नवीन प्रवेश के लिए प्रेरित किया। विभाग प्रचारक दीपक भाई ने प्रेरणादाई कहानी सुनाई। कार्यक्रम में महानगर प्रचारक अशोक भाई, प्रांत घोष प्रमुख श्याम गोरगावांकर, छात्रावास के अध्यक्ष गणेश भाई, कोषाध्यक्ष अशोक चौहान, सदस्य रितेश मल्होत्रा, प्रहलाद भाई, शाहपुरा और महानगर घुमंतू प्रमुख अक्षय शर्मा का सानिध्य रहा। कार्यक्रम के पश्चात सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम राष्ट्रगीत के साथ हुआ।


Support us By Sharing