भरतपुर|जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार के चुनाव जयपुर में निर्विरोध संपन्न हुए। चुनाव में संजय सैनी को प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पारीक को महासचिव व भंवर सिंह को संगठन महासचिव मनोनीत किया गया।
भरतपुर के वरिष्ठ पत्रकार दीपक लवानिया को लगातार तीसरी बार जार का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
भरतपुर के ही पत्रकार संत कौशिक को भी कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।दीपक लवानिया व संत कौशिक के मनोनयन पर भरतपुर जार के जिला अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा,महामंत्री सतपाल सिंह,कपिल चीमा,शिवकुमार वशिष्ठ,नीरज शर्मा,मनीष पवार,नवीन शर्मा,कैलाश नवरंग आदि ने खुशी जता कर दोनों का साफा माला व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।