रहड़ व बछखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में पायी कमियां
भीलवाडा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने गुरूवार को एनक्यूएएस चयनित हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर, रहड व पीएचसी बछखेड़ा का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने एचडब्ल्यूसी रहड़ में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाऐं आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए स्टोर से आवश्यक उपकरणों का उपयोग करने, रिकॉर्ड मेंटेन संबंधी कार्य पूरा रखने, ठीक होने योग्य उपकरणों को 3 दिवस में सही करवाने, परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को पूर्ण कर पानी टंकी व नल कनेक्शन, चार दीवारी सही कराने सहित आईईसी प्रचार सामग्री का व्यवस्थित प्रदर्शन अस्पताल परिसर में कराने के चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ को दिशा निर्देश प्रदान किए।
इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ. खान ने आंगनबाड़ी रहड़ पर आयोजित एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध करवाये जा रहे 14 प्रकार के टेस्ट, बच्चों को लगने वाली वैक्सीन, आरसीएच रजिस्टर, ड्यू लिस्ट आदि स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेकर एमसीएचएन सत्र पर टीकाकरण की गुणवत्ता रखने के आवश्यक निर्देश कार्मिकों को दिये।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बछखेड़ा का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व स्टाफ को एनक्यूएएस सर्टिफाइड होने पर बधाई दी।