भरतपुर सांसद के नेतृत्व में रेल मंत्री से मिला प्रतिनिधीमण्डल


भरतपुर सांसद के नेतृत्व में रेल मंत्री से मिला प्रतिनिधीमण्डल

नदबई, 8 अगस्त। नदबई स्टेशन पर आगरा अजमेर एक्सप्रेस के ठहराव करने की मांग को लेकर सांसद रंजीता कोली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने रेलमंत्री से मुलाकात करते हुए ज्ञापन दिया। बाद में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्राथमिकता देते हुए समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो प्रतिनिधीमण्डल में शामिल सदस्यों ने आगरा अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन को नदबई स्टेशन पर ठहराव करने की मांग की। साथ ही रेल मंत्री को ज्ञापन देते हुए जयपुर बयाना पैसेंजर ट्रेन को रूपवास तक बढ़ाने, सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन का बयाना स्टेशन पर ठहराव होने, गाजियाबाद मथुरा ईएमयू का डीग स्टेशन तक विस्तार करने सहित रेल यात्रियों की अलग-अलग समस्याओं का समाधान करने की मांग की। जिस पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्राथमिकता देते हुए समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधीमण्डल सदस्यों में पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष जगदीश बौहरा, पूर्व उपप्रधान गोविन्द चौधरी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष विजय शर्मा, नाहर सिंह कैलूरी, दीपू बुरावई, राजेन्द्र प्रसाद जिंदल शामिल हुए।


यह भी पढ़ें :  शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी मेले का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now