श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन करवाने के लिए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमण्डल
बामनवास |अल्पसंख्यक वर्ग का जैन समुदाय अपनी श्रमण संस्कृति,धार्मिक सम्पदाओ,धरोहरों, सामाजिक,राजनैतिक एवं तीर्थ स्थलों और संतों की सुरक्षा व चर्या व जैन संगठनो संरक्षण के लिए “श्रमण संस्कृति बोर्ड” के गठन की मांग पुनजोर तरीके से उठा रहा है इसके लिए प्रदेशभर में जैन समाज के विभिन्न संगठनो ने राज्य सरकार के मुखिया से “श्रमण संस्कृति बोर्ड” के गठन की मांग की है इसे लेकर सोशल नेटवर्क पर मुहिम भी शुरू की है l
राजस्थान जैन युवा महासभा एवं राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के एक प्रतिनिधिमण्डल ने महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा एवं परिषद् अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व मे राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन से जैन धर्म की श्रमण संस्कृति के संरक्षण एवं तीर्थ क्षेत्र,अतिशय क्षेत्र, मन्दिर,उपाश्रय की सुरक्षा तथा संतो की सुरक्षा एवं चर्या के संरक्षण के लिए “श्रमण संस्कृति बोर्ड” का गठन करवाने के लिए अनुरोध किया l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया और युवा समाज सेवी अमन जैन कोटखावदा ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष को बताया की वर्तमान समय में राजस्थान सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री महोदय हर वर्ग एवं विभिन्न समुदायों के हितों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक न्याय के सिद्धान्त को सार्थक करने के उद्देश्य से विभिन्न जन कल्याणकारी का गठन किया जा रहा है या फिर किया जा रहा है लेकिन जैन संतों एवं श्रावक व श्राविकाओ की सुरक्षा तथा संतो चर्या और जैन संगठन के संरक्षण के लिए बोर्ड का गठन करने में समय लगा रही है l
इस अवसर पर राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने प्रतिनिधि मण्डल को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया l

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।