प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला


ERCP को केन्द्र सरकार दे राष्ट्रीय योजना का दर्जा किसानों का आन्दोंलन जारी

डीग भरतपुर 20 जून।रुपारेल नदी को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में जोड़ने तथा ERCP को राष्ट्रीय योजना घोषित कर सिंचाई के पानी का प्रबंध करने की माँग को लेकर बुर्जा मन्दिर सुन्दरावली नगर में पिछले 20 दिनो से धरने पर बैठे किसानों के प्रतिनिधि मण्डल को सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाकर बातचीत की । चार सदस्यीय प्रतिनिधि मड़ल में भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ‘ आंदोलन के नेतृत्व करता जिला पार्षद मोहन सिंह गुर्जर, पूर्व जिला पार्षद इंदल सिंह जाट,अनिल कुमार शर्मा शामिल थें ।
किसान नेताओं के प्रतिनिधि मन्डल की मुख्यमंत्री के साथ करीब एक घन्टे तक चली लम्बी सौहार्दपूर्ण माहौल की बातचीत में पानी के विषय सहित अनेक मुद्दो पर खुलकर विस्तार से चर्चा हुई।
किसान नेता मोहना गुर्जर ने कहा कि गुडगांवा नहर की सभी माइनरो को पक्का किया जाये तथा सिंचाई के लिये और आगे तक खुदबाया जाये तथा यमुना के सम्पूर्ण हिस्से बाले पानी को हरियाणा से लिया जाये।
मुख्यमंत्री गहलोत ने सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल को आदेश दिये कि वो प्रतिनिधि मन्डल की बात सुनकर कार्यवाही करे और रुपारेल नदी को ERCP में शामिल करने की माँग पर जल्द अपनी पूरी रिपोट पेश करे ताकि जल्दी फैसला हो सके ।
पिछले 20 दिनों से किसान धरने पर बैठे है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसी भी स्थिति में किसानों के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा सभी की बात सुनी जायेगी और न्याय होगा ।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना है। मैं उसे पूरा करने के लिये तैयार बैठा हू लेकिन केन्द्र सरकार उसमें अड़ंगा लगा रही है । मुख्यमंत्री ने मांग पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया । ज्ञापन में ग्राम पसोपा में देव नारायण आवासीय विद्यालय खोलने की भी मांग की गई।

यह भी पढ़ें :  कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर ट्रेफिक पुलिस बन रही है दुर्घटनाओं का कारण

अमरदीप सेन 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now