सूरौठ। कस्बा सूरौठ को पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग को लेकर यहां के लोगों का शिष्ट मंडल भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा की अगुवाई में पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ जोगा राम से मिला। जयपुर शासन सचिवालय में शिष्टमंडल मंडल ने प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन सौंप कर पंचायत पुनर्गठन प्रक्रिया के दौरान भरतपुर संभाग की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सूरौठ को पंचायत समिति बनाने की मांग की। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा एवं अन्य लोगों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि देश की आजादी से पहले जयपुर रियासत का प्रमुख ठिकाना रहे सूरौठ कस्बे में वर्तमान में तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, राजकीय महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय कार्यालय संचलित हैं। कस्बा सूरौठ आसपास के सैकड़ो गांवों का केंद्र बिंदु है। क्षेत्र के ग्रामीणों को बाजार में खरीददारी करने, तहसील, थाना व विभागीय कार्यों के लिए तो सूरौठ आना पड़ता है लेकिन पंचायत समिति संबंधी कार्यों के लिए हिंडौन अथवा अन्यत्र जाना पड रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए तहसील मुख्यालय सूरौठ को पंचायत समिति का दर्जा देना बहुत जरूरी है। प्रमुख शासन सचिव डॉ जोगा राम ने सकारात्मक परिणाम का भरोसा दिलाया।