असंवैधानिक ढंग से मूर्ति लगाने के मामले में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 28 जून। नगर परिषद क्षेत्र मे स्थित पुलिस लाइन तिराहे पर परशुराम सर्किल और पार्क की आवंटित जगह पर कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा बिना किसी अनुमति के महात्मा बुद्ध की मूर्ति स्थापित करने के विरोध में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय कमिश्नर को सर्किट हाऊस में ज्ञापन सौंपा।
ब्राह्मण समाज के जिला संरक्षक डॉ नगेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर परिषद बोर्ड की 5 मार्च 2022 को हुई पार्षदों की साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ था कि पुलिस लाइन चैराहे पर स्थित नगर परिषद पार्क का नाम परशुराम पार्क के नाम से रखा जाना है, जिसमे संवैधानिक प्रक्रिया से भगवान परशुराम की मूर्ति लगाना प्रस्तावित था। लेकिन कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा रात्रि मे ही महात्मा बुद्ध की मूर्ति लगा दी। जिससे सवाई माधोपुर में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति व्यापत है। उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की है कि इस प्रकार की अशोभनीय घटना को संज्ञान में लेकर वहा स्थापित मूर्ति को हटाकर विधिवत रूप से भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाए जिससे जिले में सामाजिक सौहार्द बना रहे। ज्ञापन देने वालों में ब्राह्मण समाज के नगर परिषद पार्षद जिनेन्द्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, पंकज शुक्ला, सत्यनारायण शर्मा, सूरजमल शर्मा, मैथिलीशरण शर्मा, श्याम शर्मा, चंदू शर्मा, गणेश शर्मा, सीताराम शर्मा, मोहनलाल शर्मा, सुधीर शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, नारायण शर्मा, सर्वेश शर्मा, सत्यनारायण पटवारी, विनोद पारीक, चंद्रप्रकाश शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, वासुदेव शर्मा, विनय पारीक आदि ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित थे।