राजस्थान ने मध्य प्रदेश को दी मात; मैचों को देखकर दर्शक हुए रोमांचित
सूरौठ। कस्बे के गांधी स्मारक मैदान में सर्व समाज के सहयोग से चल रही नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के दौरान रविवार को कई रोमांचक मैच खेले गए। मैचों को देख दर्शक रोमांचित हो उठे। दूधिया रोशनी में कराए गए मेचों को देखने के लिए सूरौठ कस्बे सहित क्षेत्रीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा, प्रमोद तिवाड़ी, नरेंद्र बाबा एवं जाकिर हुसैन ने बताया कि रविवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू किए गए लीग मैच दिल्ली एवं हरियाणा की टीम के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम 2-0 से विजयी रही। इसी तरह राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के मध्य खेले गए मैच में राजस्थान की टीम 2-1 से विजयी रही। उत्तर प्रदेश (इकरार) एवं उत्तराखंड के मध्य हुए मैच में उत्तर प्रदेश इकरार 2-0 से जीती।। सुपर सिक्स में हुए मैच में पहला मैच राजस्थान एवं दिल्ली के मध्य खेला गया जिसमें राजस्थान 2-1 से विजयी रही।