दिल्ली में भाजपा कि जीत गंगापुर में भाजपाइयों ने मनाया जश्न
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। दिल्ली में भाजपा ने जीत हासिल कर ली भाजपा की जीत को लेकर गंगापुर भाजपाइयों ने जीत का जश्न फटाखे जलाकर एवं एक दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने बताया कि दिल्ली ने दिल से कहा, ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा है। राष्ट्रीय राजधानी में लूट-झूठ और अराजकता की आप’दा’ से राहत नहीं मुक्ति आवश्यक थी। अब 11 वर्ष बाद दिल्ली आप’दा’ से मुक्त है। मोदी जी पर जनता के प्रबल विश्वास से सबल बहुमत आया है। अब डबल इंजन की गति से दिल्ली विकास की पटरी पर दौड़ेगी।
देवतुल्य मतदाताओं को कोटि-कोटि प्रणाम! कार्यकर्ता मित्रों को दिल से बधाई और शुभकामनाएँ!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी और दिल्ली भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही देवतुल्य मतदाताओं के प्रति हार्दिक आभार।
सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि दिल्लीवासियों ने झूठ, भ्रष्टाचार और कुशासन को सिरे से नकारते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास” के संकल्प को अपना समर्थन दिया है। यह जीत विकास, सुशासन और सकारात्मक राजनीति की नई दिशा की शुरुआत है।
इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव, पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल,शहर मण्डल अध्यक्ष मिथलेश व्यास, तलवड़ा मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रतिनिधि रामभरोसी वैष्णव, मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह राजपूत, गौरव मंगल, दशरथ मिलकपुर, मनोज कुनकटा, विजय गोयल, नीतीश मोदी, चेतराम गुर्जर, पवन शर्मा, संदीप जैमिनी, कमलेश महावर, बबलू चौधरी, वेद प्रकाश शर्मा, कमलेश मिर्जापुर,सारांश जैन सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।