डिलीवरी पेशेंट महिला का चंद्रा नर्सिंग होम की टीम द्वारा ट्रेन में किया गया सफल इलाज


पटना मुंबई जनता एक्सप्रेस में सफर कर रही डिलीवरी पेशेंट महिला को उठा था अचानक दर्द

प्रयागराज। पटना से मुंबई प्रयागराज शंकरगढ़ के बीच चलती ट्रेन में एक गर्भवती महिला को अचानक दर्द होने लगा रेलवे प्रशासन के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई, ऐसे में शंकरगढ़ के चंद्रा नर्सिंग होम की टीम देवदूत बनकर रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जब महिला पेशेंट को दर्द से आराम हुआ तो आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। बतादें कि रविवार सुबह चंद्रा नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर आरके सिंह के पास रेलवे से फोन आया कि ट्रेन नंबर 13201 पटना मुंबई एलटीटी जनता एक्सप्रेस के 3 टायर एसी कोच के बोगी बी 2 में एक डिलीवरी का पेशेंट है उसे तेज दर्द हो रहा है तो डॉक्टर आरके सिंह ने बिना देरी किए अपनी की टीम को लेकर तत्काल शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच गए और डिलीवरी पेशेंट महिला की इलाज कर उसका हाल-चाल जाना, दवा इंजेक्शन किया। जब महिला को थोड़ी राहत हो गई तो आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। चंद्रा नर्सिंग होम की टीम में डॉक्टर आरके सिंह ,सिस्टर सविता सिंह, सिस्टर कंचन सिंह ,कंपाउंड संतोष सिंह ,मौके पर पहुंचकर महिला पेशेंट का दवा इलाज किया , चंद्रा नर्सिंग होम की टीम के इस सराहनीय प्रयास को शंकरगढ़ रेलवे प्रशासन ने और ट्रेन की बोगी में बैठे सभी यात्रियों ने जमकर तारीख की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now