महावीर जयंती के दिन पूरे राजस्थान के बूचड़खाने मांस मछली अंडे के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग


बडोदिया| महावीर जयंती के दिन पूरे राजस्थान के बूचड़खाने मांस मछली अंडे के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग । जीवदया प्रेमी केसरीमल खोडणिया बडोदिया ने स्वायत शासन अधिकारी जयपुर व मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन धर्म की महावीर जयंती दिनांक 21 अप्रेल को आ रही है महावीर जयंती के दिन पूरे राजस्थान के बूचड़खाने मांस मछली अंडे के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश पारीत करे व समस्त आयुक्त नगरनिगम समस्त आयुक्त नगर परिषद समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका समस्त जिलाधीश समस्त पुलिस अधीक्षक राजस्थान को पाबंद करे कि पूरे राजस्थान में जैन धर्म मे आस्था रखने वालों की भावना को देखते हुए पूर्ण प्रतिबंध की पालना करवावे ।

महावीर जयंती के दिन पूरे राजस्थान के बूचड़खाने मांस मछली अंडे के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग
बडोदिया । महावीर जयंती के दिन पूरे राजस्थान के बूचड़खाने मांस मछली अंडे के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग । जीवदया प्रेमी केसरीमल खोडणिया ने स्वायत शासन अधिकारी जयपुर व मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन धर्म की महावीर जगयंती दिनांक 21 अप्रेल को आ रही है महावीर जयंती के दिन पूरे राजस्थान के बूचड़खाने मांस मछली अंडे के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश पारीत करे व समस्त आयुक्त नगरनिगम समस्त आयुक्त नगर परिषद समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका समस्त जिलाधीश समस्त पुलिस अधीक्षक राजस्थान को पाबंद करे कि पूरे राजस्थान में जैन धर्म मे आस्था रखने वालों की भावना को देखते हुए पूर्ण प्रतिबंध की पालना करवावे।

यह भी पढ़ें :  बांग्लादेश में हो रहे महिला अत्याचार और हिन्दू परिवार के साथ अभद्रता करने पर आज काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now