जहांगीरपुर में पेयजल किल्लत पर ग्रामीणों की नाराजगी, तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए समाधान की मांग


ग्रामीणों का आरोप- चार साल पहले जेजेएम की स्कीम, लेकिन मॉनीटरिंग नही होने से नही हुआ समाधान

नदबई।क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में पेयजल समस्या को देखते हुए पूर्व उपसरपंच प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए पेयजल किल्लत दूर कराने की मांग की। बाद में तहसीलदार दीपा यादव ने समस्या को प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। सूत्रों की मानें तो करीब चार साल पहले जहांगीरपुर में घर-घर पेयजल सप्लाई को लेकर जेजेएम योजना के तहत चार डीपबोर, उच्च जलाशय व ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन की घोषणा की। विभाग की ओर से लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन डालते हुए चार डीपबोर का कार्य तो कराया गया। लेकिन, दो डीपबोर पर विद्युत कनेक्शन नही होने व उच्च जलाशय का निर्माण नही होने के चलते समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि, पेयजल समस्या समाधान को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। जनसुनवाई दौरान प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया। लेकिन, समस्या का समाधान नही हुआ। पेयजल समस्या दूर करने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने एक बार फिर… तहसीलदार को ज्ञापन दिया।जनवरी में लगाए दो डीपबोर पर विद्युत कनेक्शन को लेकर डिमांड राशी जमा करा दी गई। विद्युत कनेक्शन उपलब्ध होने पर डीपबोर से सीधे ही पाइप लाइन में पेयजल सप्लाई शुरु करा दिया जाएगा। जमीन उपलब्ध नही होने के चलते टंकी का निर्माण नही हुआ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now