कार्यालय में कर्मचारी से मारपीट करने वाले भजनलाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग


सवाई माधोपुर 15 अप्रैल। जिले के राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मलारना डूंगर तहसील कार्यालय में वरिष्ठ सहायक हेमराज मीना के साथ मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि 12 अप्रैल को वरिष्ठ सहायक हेमराज मीना कार्यालय में अपना कार्य सम्पादित कर रहा था तभी एक व्यक्ति भजन लाल पुत्र पुखराज गुर्जर डिडवाडा गाली गलौज करते हुए कमरे में उपस्थित अन्य कार्मिको के सामने ही कार्मिक के साथ स्वयं का जुता खोलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर बताया कि लोक सभा चुनाव के मध्यनजर जिले में धारा 144 लगी हुई है। आरोपी द्वारा किया गया कृत्त राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने की श्रेणी आता है। इस घटना से जिले के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कार्मिक हेमराज मीना वरिष्ठ सहायक द्वारा आरोपी भजन लाल के खिलाफ थानाधिकारी महोदय मलारना डूंगर में एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है।
ज्ञापन देते समय अनेक राजस्व एवं मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now