कामां 28 अगस्त। क्षेत्र में भारी बरसात के कारण फसलों में हुऐ नुकसान से सैंकडों किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है जिनके लिए अभी तक कोई किसी भी तरह की कोई सहायता राशि व मुआवजा नहीं दिया गया है। फसलों के खराब होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होने की कगार पर पहुंच गई है। इसको लेकर किसानों ने मंगलवार को मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
किसानों ने बताया कि अधिक बारिश के कारण कृषकों की फसल खराब हो गई फसलों में हुए नुकसान पर किसानों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर तहसीलदार जुरहरा को एक ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर किसान नेता धर्म गुर्जर, भगवानदास पाराशर, ऋषि राज पाराशर, विजयपाल बघेल श्याम बघेल सोहनलाल बघेल विकेश गुर्जर मनोज सैनी मनोज सैनी बच्चू सैनी रमेश सैनी शायरी गुर्जर भजन बघेल घनश्याम बघेल हडल गुर्जर पाई शोभा गुर्जर पाई भगवान सिंह पाई सुरेश लालचंद केशव पाई दानवीर अमर सिंह अमर सिंह जगमोहन सैनी केशव पंडित सुगन सिंह हवलदार रामवीर नितेश मानवी रोहतास गुर्जर हरवीर गुर्जर पप्पू पुजारी बच्चों पुजारी प्रेम पुजारी नेमचंद सैनी पूरण सैनी उमेश पुजारी अमृत पुजारी सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.