छतरी वाले भोमिया मन्दिर के लिए पक्की सड़क निर्माण की मांग


लालसोट 31 दिसम्बर। नगर परिषद के वार्ड नं.14, गणगौरी दरवाजा के पास प्राचीन छतरी वाले भोमिया का मन्दिर स्थित है। जो कि हिन्दुओं की आस्था का मुख्य केन्द्र है। मन्दिर में आने-जाने का मुख्य मार्ग एवं आम रास्ता पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण वहां गंदगी का आलम बना रहता है, एवं बरसात के दिनों में कीचड भरा रहता है जिसके कारण श्रद्धालुओं को आने जाने में विकट समस्याओं का सामना करना पडता है।
वार्ड वासियों ने मन्दिर जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण कर समस्या से निजात दिलवाने को लेकर नगर परिषद सभापति के नाम सभापति प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने में मदन लाल, भवानी सैनी, महेश सैनी, दीपक कुमार, सुरज सैनी, विजय कुमार, विनित साहू, कुनाल सैनी, मानसिह गुर्जर, सोनू, मुकेश सैनी, कमलेश साहू, पंकज सैनी, अमित खडेलवाल, रवि माल्या सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now