निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट व गेहूं का वितरण कराने की मांग


निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट व गेहूं का वितरण कराने की मांग

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजस्थान सरकार जहां गरीबों के साथ अनेकों योजनाएं निकालकर उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है लेकिन उनके द्वारा ही नियुक्त कुछ भ्रष्ट डीलर उनकी सारी मेहनत और सेवा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वाकिया क्षेत्र के लाखनपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय व खौहरी गांव में देखने को मिला जहां पर डीलर द्वारा अब तक भी निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट व गेहूं का वितरण नहीं किया है। इस कारण ग्रामीणों ने परेशान होकर एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन बौंली एसडीएम को कार्यालय पर पहुंचकर सोंपा। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर द्वारा निर्धारित उचित मूल्य की दुकान से गेहूं का वितरण नहीं किया जाता है एवं इसके लिए महिला व ग्रामीणों को दूर दराज बुलाया जाता है एवं डीलर द्वारा निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण भी अब तक नहीं किया गया है इस कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में एक निशुल्क फूड पैकेट योजना शुरू की गई है जिसमे चीनी, दाल, नमक एक-एक किलो व 1 लीटर खाद्य तेल 100 ग्राम मिर्च, धनिया 50 ग्राम हल्दी पाउडर शुद्ध पैकिंग पैकेटों में भरकर डीलरों को भेज दिया गया है ईतना जरूर है प्रथम खेप में थोड़े कम पैकेट भेजे गए थे अब रसद विभाग ने इसकी पूर्ति कर दी है। लेकिन लाखनपुर डीलर द्वारा फूड पैकेट का वितरण नहीं किया जाना एक गंभीर शिकायत है इस पर प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। इस मामले में जब बौंली उप जिला कलेक्टर बद्रीनारायण मीणा से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि लाखनपुर डीलर की शिकायत बहुत गंभीर है इसके लिए मैंने तुरंत सवाई माधोपुर डीएसओ को एक कंप्लेंड भेजदी है एवं तुरंत अन्नपूर्णा फूड पैकेट एवं गेहूं का वितरण निर्धारित स्थान पर कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में पदमचंद जैन, कैलाश वैष्णव, हनुमान सिंह, दीपक शर्मा, दशरथ सिंह, आरिफ खान, दशरथ शर्मा, भरत सिंह, हनुमान सिंह, हरकेश वर्मा, व महावीर जैन सहित आने को ग्रामीण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now