दीप जलाकर रामलला का स्वागत करेगा बरवाड़ा
चौथ का बरवाड़ा 19 जनवरी। अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 22 जनवरी को दिवाली की तरह मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर कहा था कि 22 जनवरी को जब रामलला अयोध्या में विराजमान होंगे, तो देशवासी अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं। उस दिन की शाम पूरे भारत में जगमग होनी चाहिए। प्रधानमंत्री की इस अपील का असर दिख रहा है। दरअसल दीये जलाने की अपील के बाद कुम्हार मंडी में ऑफ सीजन में भी कुम्हारों के चाक घूम रहे हैं। कुम्हार दीये और मूर्तियां बना रहे हैं।
कुम्हार नानगराम ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी हर व्यक्ति में झलक रही है। पहले हमें दिवाली पर ही दीये तैयार करने होते थे लेकिन 22 जनवरी का दिन भी किसी उत्साह से कम नहीं है। बल्कि दिवाली से भी दोगुनी खुशी सभी लोगों को है। उन्होंने कहा कि कई हिंदू और सामाजिक संगठनों ने दीयों के ऑर्डर दिए हैं। फिलहाल रिटेल में खरीदार ज्यादा नहीं आ रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि दीपोत्सव से चंद दिन पहले ही दीयों आदि की खरीदारी करने लोग निकलें और हो सकता है कि दीयों की शॉर्टेज हो जाए।