शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के स्तीफे की मांग

Support us By Sharing

लालसोट 29 जून। राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा 21 जून को आदिवासी समुदाय के खिलाफ दिए गए आपत्ती जनक बयान को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इसी के विरोध में 28 जून को राजस्थान आदिवासी मीणा सेवासंघ, लालसोट के तत्वावधान में संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री पद से हटायें जानें एवं आदिवासी समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीना को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग भी की गई।
इसे मौके जौहरी लाल सरपंच पट्या सुल्तानपुर, मिठालाल सरपंच सोनंदा, हेमराज सरपंच मुकंदपुरा, बृजमोहन मीना रिटायर्ड बैंक मैनेजर नगरयावास, कमलेश सरपंच बिनौरी, एसटीएससी मोर्चा अध्यक्ष जगदीश सोनंदा, कैलाश सोनंदा एसटी मोर्चा अध्यक्ष, गिर्राज सरपंच बालेरा, रामावतार जोरवाल समाजसेवी, मुकेश देवली, मुकेश श्रीरामपुरा, नरेश मीणा जिला परिषद सदस्य सुरतपुरा, डॉ. जयसिंह मीना, मुकेश सुरतपुरा, हंसराज धांन्ध्या, प्रेमराज देवली, मौजीराम टोडाठेकला, बृजमोहन पट्टी सुल्तानपुरा, हेमराज मंडावरी, रामकिशोर आदिवासी, बाबूलाल चिमनपुरा, कालूराम छीलाड़ा, राजेन्द्र रामलपुरा व तहसील अध्यक्ष हीरालाल बगड़ी सहित दर्जनों सामाजिक लोगों की उपस्थिति रही।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!