बौंली, बामनवास। आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर समाज कल्याण विभाग अधिकारी श्रीमान गौरी शंकर मीणा ऑफिस में जिले की छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति व क्षेत्र के विकलांगों को स्कूटी साइकिल वितरण करने की मांग की गई किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीना ने बताया कि जिले के छात्र-छात्राओं की कई महीनों से छात्रवृत्ति उनके खातों में नहीं डाली जा रही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई लिखाई समय पर नहीं हो पा रही समय पर फीस जमा नहीं हो पा रही छात्र-छात्राओं की समय पर फीस जमा नहीं होने के कारण कई छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा हैं कई महीनो से ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं इसके बावजूद भी क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिल रही जबकि छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति समाज कल्याण विभाग में पड़ी हुई है इसके बावजूद भी लगातार क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए चक्कर कटवा रहे हैं और जिले में जितने भी विकलांग आश्रितों को मोटरसाइकिल स्कूटी साइकिल वितरण नहीं की जा रही और आप क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को विकलांगों को आचार संहिता का बहाना बताकर गुमराह किया जा रहा है चित्र की छात्र-छात्राओं को तुरंत प्रभाव से छात्रवृत्ति दी जाए और विकलांग आश्रितों को साइकिल मोटरसाइकिल स्कूटी वितरण करें नहीं तो क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को मजबूर होकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार और प्रशासन की होगी समाज कल्याण विभाग अधिकारी से वार्ता करते हुए पूर्व सरपंच सांवरा राम मीणा कैलाश मीणा मीठालाल मीणा आदि मौजूद रहे