सेवानिवृत शिक्षकों के पेंशन प्रकरण निस्तारण की मांग


चौथ का बरवाड़ा 8 नवम्बर। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधी मण्डल ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक सवाई माधोपुर दिनेश कुमार गुप्ता को चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक के सेवानिवृत शिक्षक भजन लाल वर्मा की 30 जून 2024 की सेवानिवृत के पश्चात भी पेंशन प्रकरण लंबित होने व सेवाकाल का आठ माह का वेतन (अक्टूबर 2022 से मई 2023) पीईईओ रजवाना द्वारा अवकाश स्वीकृत नहीं करने से वेतन का भुगतान नहीं होने व सेवानिवृत शिक्षक प्रहलाद वर्मा का 30 जून 2024 को सेवानिवृत के पश्चात उपार्जित अवकाश (पीएल) का पीईईओ झोंपड़ा द्वारा भुगतान नहीं करने पर संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देकर वार्ता की।
वार्ता के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित पीईईओ को दूरभाष पर निर्देश देकर इन प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
साथ ही संगठन के ज्ञापन पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 के शिक्षकों का स्थायीकरण करने पर आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में कन्हैयालाल सैनी प्रदेश मंत्री, गिर्राज वर्मा प्रदेश संयुक्त महामंत्री, राहुल सिंह गुर्जर जिला मंत्री, हरिशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार, ओमप्रकाश मीना ब्लॉक संयोजक खंडार, महावीर सोनी पूर्व मंत्री खंडार, जसराज सिंह चौहान, भुवनेश्वर शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेशचंद वर्मा जिला उपसभाध्यक्ष, विनोद जैन जिला प्रवक्ता, सुरेश जैन, सीताराम वर्मा, नसीर मोहम्मद, बबुआ खां आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now