महावीर पार्क की समस्याओं के समाधान की मांग


सवाई माधोपुर 26 मार्च। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित महावीर पार्क बजरिया सवाई माधोपुर के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंगलाल जाट एडवोकेट ने पार्क की ज्वलंत समस्या के संबंध में कमिश्नर नगर परिषद सवाई माधोपुर को पत्र भेज कर पार्क के अंदर वाकिंग ट्रेक को रिपेयर कराने तथा पार्क के अंदर घास एवं पेड़ पौधों की सिंचाई के लिए 200 फीट लंबे रबर पाइप की व्यवस्था करवाने की मांग की है।
जाट ने पत्र में बताया कि पार्क के अंदर जगह-जगह वाकिंग ट्रेक रिपेयर करने के लिए उखाड़ी गई थी जिनको उखड़े हुए काफी समय हो गया है। घूमने वाले नागरिकों को इस कारण घूमने में परेशानी होती है तथा कई नागरिक ठोकर खाकर गिरने से चोटग्रस्त हो चुके हैं तथा पार्क में पेड़ पौधे व घास को पानी देने के पाइप के कई टुकड़े हो रहे हैं। इस कारण पानी से सिंचाई के अभाव में घास व पेड़ पौधे सूखने की स्थिति में हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now