सवाई माधोपुर 26 मार्च। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित महावीर पार्क बजरिया सवाई माधोपुर के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंगलाल जाट एडवोकेट ने पार्क की ज्वलंत समस्या के संबंध में कमिश्नर नगर परिषद सवाई माधोपुर को पत्र भेज कर पार्क के अंदर वाकिंग ट्रेक को रिपेयर कराने तथा पार्क के अंदर घास एवं पेड़ पौधों की सिंचाई के लिए 200 फीट लंबे रबर पाइप की व्यवस्था करवाने की मांग की है।
जाट ने पत्र में बताया कि पार्क के अंदर जगह-जगह वाकिंग ट्रेक रिपेयर करने के लिए उखाड़ी गई थी जिनको उखड़े हुए काफी समय हो गया है। घूमने वाले नागरिकों को इस कारण घूमने में परेशानी होती है तथा कई नागरिक ठोकर खाकर गिरने से चोटग्रस्त हो चुके हैं तथा पार्क में पेड़ पौधे व घास को पानी देने के पाइप के कई टुकड़े हो रहे हैं। इस कारण पानी से सिंचाई के अभाव में घास व पेड़ पौधे सूखने की स्थिति में हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।