नदबई रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सौंपा ज्ञापन, अमृत भारत योजना मैं नदबई स्टेशन को शामिल करने की मांग

नदबई-रेलवे स्टेशन पर रेल खराब और अमृत भारत स्कीम में नदबई स्टेशन को सम्मिलित करवाने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने केंद्रीय कपड़ा एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन सौंपा।

मीडिया प्रभारी रोहित उपाध्याय के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि नदबई में 20 बड़ी ऑयल मिल, 100 ईंट भट्टे, 50 कॉलेज स्कूल, बड़ी अनाज मंडी स्थित है। जिसके चलते किसान और व्यापारी वर्ग का आसपास के बड़े शहरों में भरतपुर, आगरा,जयपुर,अहमदाबाद,उदयपुर के लिए आवागमन बना रहता है। वहीं नदबई को शिक्षा के क्षेत्र में मिनी कोटा के नाम से जाना जाता है। आसपास के क्षेत्रों से विद्यार्थियों का भी आना जाना लगा रहता है।

मीडिया प्रवक्ता रोहित उपाध्याय ने बताया कि, विधानसभा क्षेत्र नदबई के लोगों की काफी लंबे समय से नदबई रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग चली आ रही है। उपाध्याय ने बताया कि आगरा- अजमेर सुपरफास्ट और आगरा अहमदाबाद ट्रेन का नदबई रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाए साथ ही बरेली ऋषिकेश/बांदीकुई ट्रेन जो कि पहले चलती थी। जिस को बंद कर दिया गया उसको भी वापस शुरू कराने की मांग की। कासगंज से भरतपुर पैसेंजर गाड़ी का रात्रि ठहराव भरतपुर है, जिसको कासगंज से जयपुर तक संचालित किया जाए। जिससे लोगों को भरतपुर तक जाने की सुविधा होगी। वही अमृत योजना के तहत नदबई रेलवे स्टेशन को विकास के लिए शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें :  यशी ने जीते राष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण पदक, एसजीएफआई में चयन

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now