शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की उठी मांग


विधायक बारा डॉ. वाचस्पति ने डीआरएम को लिखा पत्र

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर क्षेत्र के प्रमुख स्टेशन शंकरगढ़ में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर अब आवाज़ तेज़ होने लगी है। क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को लेकर विधायक बारा डॉ. वाचस्पति ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), प्रयागराज को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है।डॉ. वाचस्पति ने पत्र में लिखा है कि शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। इस स्टेशन से न केवल प्रयागराज जिले के बल्कि चित्रकूट जनपद और सीमावर्ती क्षेत्रों के हजारों यात्री प्रतिदिन आवागमन करते हैं। उन्होंने विशेष तौर पर जबलपुर-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस(01701/01702) के शंकरगढ़ में ठहराव की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस ट्रेन का ठहराव शंकरगढ़ में कर दिया जाए, तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।बुधवार को इस मांग के समर्थन में विधायक प्रतिनिधि मंडल, व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों ने संयुक्त रूप से स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से डीआरएम को ज्ञापन भेजा। प्रतिनिधिमंडल में विधायक प्रतिनिधि विजय निषाद श्यामू, विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी, मंडल मीडिया प्रभारी इंजीनियर राम जतन बंसल सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, उपाध्यक्ष रोहित केसरवानी, अनिकेत केसरवानी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now