लखनपुर उप तहसील को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग


12 फरवरी से ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन होगा धरना, नायब तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

नदबई-उप तहसील मुख्यालय लखनपुर को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है। समाजसेवी एवं एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में सोमवार को ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार दीपा यादव को ज्ञापन सौंपा।

एडवोकेट महेश लखनपुर ने बताया कि, लखनपुर को तहसील का दर्जा न मिल पाना क्षेत्र की बड़ी समस्या बनी हुई है। किसानों एवं आमजन को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लगभग 20 किलोमीटर दूर नदबई तहसील कार्यालय जाना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक एवं समय की हानि उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने मांग की कि लखनपुर को तहसील का दर्जा दिया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय की भी मांग

ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि, लखनपुर में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय की स्थापना की जाए। इस समय क्षेत्र के लोगों को न्यायिक कार्यों के लिए नदबई कोर्ट जाना पड़ता है, जिससे समय और धन की बर्बादी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि, मांगों को पूरा किया जाए जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिल सके।

12 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा

उप तहसील लखनपुर को तहसील का दर्जा दिलाने सहित विभिन्न मांग को लेकर ग्रामीणों ने 12 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर समंदर सिंह, अजय चौधरी, भूरी सिंह, नरेंद्र सिंह, सहाब सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now