डीग रेलवे स्टेशन के अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुनर्विकास के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास समारोह में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के संभाग अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल भुवनेश सिंह को कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र खंडेलवाल के माध्यम से मथुरा अलवर पैसेंजर गाड़ी संख्या04171 को रात्रि के समय दिन की समय सारणी के हिसाब से चलाने की मांग की ज्ञापन में लिखा कि डीग जिला मुख्यालय है और मथुरा अलवर रेल खंड पर स्थित है जहां मथुरा अलवर रेल मार्ग के प्रारंभ होने से आज तक सुबह मथुरा जाने और सांय को मथुरा से वापस आने के लिए कोई पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस गाड़ी संचालित नहीं है जिससे देश के सबसे व्यस्ततम रेल खंड पर स्थित मथुरा जंक्शन से मथुरा, दिल्ली ,आगरा ,ग्वालियर, गाजियाबाद ,कोटा सहित अन्य दूरस्थ स्थानो पर आने-जाने की रेलवे सुविधा से लोग आज तक वंचित हैं मथुरा अलवर पैसेंजर गाड़ी संख्या 04171 दिन में मथुरा से अलवर संचालित होकर सांय पांच बजे से सुबह 10:00 बजे तक 17 घंटे मथुरा जंक्शन पर खड़ी रहती है अगर उसका सदुपयोग कर इसे रात्रि में दिन की समय सारणी के अनुसार अलवर के लिए संचालित किया जाए तो मथुरा से रात्रि में आने और सुबह जल्दी मथुरा के लिए जाने की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोग सुबह जल्दी मथुरा पहुंचकर वहां से दिल्ली ,आगरा व अन्य दूरस्थ स्थानो पर जा सकेंगे और रात्रि में दिल्ली आगरा व अन्य दूरस्थ स्थानो से वापस आ सकेंगे जिससे रेलवे के राजस्व में भी भारी अभिवृद्धि होगी इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश खंडेलवाल व्यापार महासंघ महामंत्री दाऊ दयाल नसवारिया भाजपा नेता गोपाल सिंह इंदोलिया आदि उपस्थित थे