अलवर मथुरा पैसेंजर ट्रेन को रात्रि में चलने की की गई मांग

Support us By Sharing

अलवर मथुरा पैसेंजर ट्रेन को रात्रि में चलने की की गई मांग

डीग रेलवे स्टेशन के अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुनर्विकास के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास समारोह में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के संभाग अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल भुवनेश सिंह को कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र खंडेलवाल के माध्यम से मथुरा अलवर पैसेंजर गाड़ी संख्या04171 को रात्रि के समय दिन की समय सारणी के हिसाब से चलाने की मांग की ज्ञापन में लिखा कि डीग जिला मुख्यालय है और मथुरा अलवर रेल खंड पर स्थित है जहां मथुरा अलवर रेल मार्ग के प्रारंभ होने से आज तक सुबह मथुरा जाने और सांय को मथुरा से वापस आने के लिए कोई पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस गाड़ी संचालित नहीं है जिससे देश के सबसे व्यस्ततम रेल खंड पर स्थित मथुरा जंक्शन से मथुरा, दिल्ली ,आगरा ,ग्वालियर, गाजियाबाद ,कोटा सहित अन्य दूरस्थ स्थानो पर आने-जाने की रेलवे सुविधा से लोग आज तक वंचित हैं मथुरा अलवर पैसेंजर गाड़ी संख्या 04171 दिन में मथुरा से अलवर संचालित होकर सांय पांच बजे से सुबह 10:00 बजे तक 17 घंटे मथुरा जंक्शन पर खड़ी रहती है अगर उसका सदुपयोग कर इसे रात्रि में दिन की समय सारणी के अनुसार अलवर के लिए संचालित किया जाए तो मथुरा से रात्रि में आने और सुबह जल्दी मथुरा के लिए जाने की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोग सुबह जल्दी मथुरा पहुंचकर वहां से दिल्ली ,आगरा व अन्य दूरस्थ स्थानो पर जा सकेंगे और रात्रि में दिल्ली आगरा व अन्य दूरस्थ स्थानो से वापस आ सकेंगे जिससे रेलवे के राजस्व में भी भारी अभिवृद्धि होगी इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश खंडेलवाल व्यापार महासंघ महामंत्री दाऊ दयाल नसवारिया भाजपा नेता गोपाल सिंह इंदोलिया आदि उपस्थित थे


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *