जल जीवन मिशन भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग

Support us By Sharing

जल जीवन मिशन भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग

बहरावंडा खुर्द 2 मार्च। स्थानीय कस्बे की ग्राम पंचायत स्तर पर राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत अनुमोदित नल जल मित्र भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें बहरावंडा खुर्द ग्राम पंचायत स्तर पर 4 पदों पर भर्ती प्रस्तावित हैं। जिसमें सरकारी नियमानुसार सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम सभा का आयोजन कर फॉर्म स्वीकार किए जाने थे तथा भरे गए आवेदन फॉर्म में योग्यता धारियों चयन करना था।
ग्रामीण दीपक गोयल, दिनेश सैनी, सत्तू चैधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर नल जल मित्र भर्ती गुपचुप तरीके से पूर्ण कर ली गयी। जबकि योग्यताधारी युवाओं को भर्ती को लेकर भनक तक नहीं लगने दी। ग्रामीणों का आरोप है कि जल मित्र भर्ती प्रक्रिया में सरपंच कस्तूरी देवी महावर, ग्राम विकास अधिकारी रामवतार बैरवा ने पंचायत ठेकेदारों के परिवार से चहते व सरपंच पुत्र का चयन कर जिला परिषद को नाम स्वीकृत अनुमोदन के लिए भिजवा दिए हैं।
जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए नारे बाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान दीपक गोयल, रोहित सैन, विक्रम सैन, गोलू चैधरी, महावीर चैधरी, सत्यनारायण चैधरी, राजू चैधरी, हरी जाट, आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing