क्षतिग्रस्त सडक निर्माण शीघ्र ही पूरा कराने की मांग


क्षतिग्रस्त सडक निर्माण शीघ्र ही पूरा कराने की मांग 

कामां। कामां कोसी मार्ग पर स्थित बिलेज पोरसन उदाका व धिलावटी में सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त सडक निर्माण के लिए पूर्व की सीसी सडक को उखाडकर हटा दिया है। लेकिन नई सडक का निर्माण कार्य को ठेकेदार ने लटका रखा है। जिसके चलते वाहन चालकों सहित ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिकायत देकर सडक निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा कराने की मांग की गई थी। लेकिन ठेकेदार दोनो ही स्थानों पर सडक निर्माण कार्य को शुरू नही कर पा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मीनारायण यादव ने बताया कि कोसी रोड स्थित टायरा मोड पर अनाज मण्डी के निकट सीसी सडक का निर्माण पूरा होते ही उदाका व धिलावटी के बिलेज पोरसन का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें :  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत डुमरिया में शिविर का हुआ आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now