भगवान गौतम बुद्ध के नाम से सर्किल घोषित करने और मूर्ति लगवाने की मांग


सर्किल पर दीपक जलाकर किए श्रद्धासुमन

भीलवाड़ा|सम्पूर्ण विश्व को बौद्ध धर्म देने वाले न्याय अहिंसा के प्रतीक भगवान गौतम बुद्ध का आज जन्म दिवस है भीलवाड़ा के नेहरू विहार ईरास सर्किल जो की रिक्त है आज हम समस्त क्षेत्रवासी आप से मांग करते है की नगर विकास न्यास की अगली बोर्ड बैठक में इरास सर्किल को महात्मा गौतम बुद्ध सर्किल के नाम पर घोषित करके विशाल मूर्ति लगवाने की कार्यवाही करावने की मांग की
सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया की सर्किल घोषित होने और मूर्ति लगने जिससे कोटा रोड से आने वाले यात्रियों को भीलवाड़ा शहर में आते हुवे भगवान गौतम बुद्ध के दर्शन हो और उनमें सत्य न्याय अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा मिले और शहर में गौतम बुद्ध को मानने वालो की साल में एक बार आने वाले उनके जन्मदिवस पर एक उपयुक्त स्थान मिल सके की सभी एक जगह मिलकर गौतम बुद्ध को याद कर सके
आज इरास सर्किल पर आज गौतम बुद्ध के चित्र पर मोंबतिया दीपक जलाकर बुद्धम शरणम् गच्छामि का ईकावन बार सामुहिक जाप करके भगवान गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने शपथ ली
कार्यक्रम में अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया कोषाध्यक्ष महेंद्र गेंडामार बालू लाल बछापरिया राजेश कसोड़िया गिरिराज , उस्ताद बुद्धि प्रकाश सीताराम बछापरिया ब , सोनू सेवन्तिलाल धर्मराज राकेश , राजेश कसोडिया , रामलाल सुनील बाबुलाल लक्ष्मी नारायण सत्य नारायण खोरवाल समाज के आदि ने भाग लिया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now