गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। गौ सेवा समिति जिला गंगापुर सिटी के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा के नेतृत्व में गौ सेवकों ने बालाजी मंदिर सवाई माधोपुर रोड गंगापुर सिटी में एक बैठक आयोजित कर सभी राजनीतिक दलों से अपने घोषणा पत्र में भारतीय देशी गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की है। गो भक्तों ने अपने मांग पत्र में अंकित किया है कि भारतीय देशी गोवंश हमारी राष्ट्रीय धरोहर है यह पुरातन काल से ही हमारी सनातन धर्म आस्था का केंद्र रही है इन धार्मिक व सांस्कृतिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए इन्हें सम्मान से राष्ट्रमाता घोषित किया जाना चाहिए अंग्रेजो व मुगलों के शासनकाल को खत्म हुए 75 वर्ष से भी अधिक समय हो गया है लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस और गंभीरता से विचार नहीं किया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।