मत्स्य जयंती पर स्वैच्छिक एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग


बोंली |अखिल भारतीय मीणा संघ के जिला अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने उपखंड अधिकारी बौली को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मत्स्य जयंती पर स्वैच्छिक एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। मीणा ने बताया कि मत्स्य जयंती हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। यह भगवान विष्णु के पहले अवतार मत्स्य अवतार से जुड़ा हुआ पर्व है। जो सृष्टि की रक्षा और ज्ञान के प्रचार का प्रतीक है। इस दिन को राजकीय अवकाश घोषित किया जाता है तो हमारे संस्कृति एवं धार्मिक मूल्यो के सम्मान का प्रतीक होगा।

मछुआरा समुदाय सहित समाज के सभी वर्गों को इसे भव्य रूप से मनाने का अवसर मिलेगा। सरकार ने पूर्व में देवनारायण जयंती,विश्वकर्मा जयंती, संत गुरु रविदास जयंती,महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, श्री सेन जयंती, परशुराम जयंती, बुद्ध व अग्रसेन जयंती, गुरु नानक जयंती, भगवान पार्श्वनाथ जयंती पर ऐच्छिक एवं सार्वजनिक अवकाश की घोषणाएं कर रखी है।

ऐसे में पूर्वी राजस्थान में मीणा समाज का बाहुल्य है और मीन भगवान संपूर्ण समाज के आराध्य देव हैं। इस अवसर पर अवकाश घोषित करने पर मीणा समाज की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक,धार्मिक परंपराओं का इस अवसर पर गुणगान होगा जिस हिंदू समाज मजबूत होगा तथा राष्ट्रीय एकता के लिए यह पर्व मिल का पत्थर साबित होगा। समाज में एकरूपता बनेगी तथा हिंदू समाज एवं राष्ट्रीय एकता के लिए मीणा समाज का योगदान भी जुड़ पाएगा इस अवसर पर उनके साथ मुकेश मीणा रामराज मीणा रामकेश मीणा प्रेम राज मीणा सहित कई मीणा समाज के लोगों उपस्थित थेपूर्णिमा बुद्धपूर्णिमा|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now