सवाई माधोपुर 24 मार्च। हम्मीर सर्किल स्थित राजपूत करणी सेना के कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह खिजूरी एवं ज़िलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चितारा ने सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर विरोध दर्ज कराने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
प्रेस वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष ने बताया की राणा सांगा न केवल राजस्थान अपितु पूरे देश का स्वाभिमान है। राणा सांगा ने दिल्ली गुजरात और मालवा के मुग़ल बादशाहों के आक्रमण से अपने राज्य की रक्षा की। वे उस समय के सबसे शक्तिशाली राजा रहे। ऐसे महान वीर योद्धा का देश की सबसे बड़ी पंचायत में अपमान को राजपूत करणी सेना बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होने कहा कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर पूरे देशभर में करणी सेना आंदोलन करेगी।
जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चितारा ने कहा राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त के बाहर है इसको लेकर पूरे जिले की सभी तहसील इकाइयों पर जल्दी ज्ञापन देकर बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।