फूड पैकेट व गेहूं का वितरण लाखनपुर से ही करने की मांग
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाखनपुर व खोहरी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच सियाराम मीणा के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को ज्ञापन सोंपकर निशुल्क अन्नपूर्णाफूड पैकेट व गेहूं का वितरण लाखनपुर से ही करने की मांग की। ज्ञापन में अंकित किया गया है कि विगत चार, पांच माहसे ग्रामीणों को करीब 8 -10 किलोमीटर दूर से गेहूं लाने पड़ते हैं इस समस्या के कारण अनेकों ग्रामीण सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं यहां करीब 450 राशन उपभोक्ता है उन्हें अब तक भी निशुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकेट का वितरण डीलरों द्वारा नहीं किया गया है। इस समस्या को देखकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओलाने ग्रामीणों को लाखनपुर में ही अन्नपूर्णा के फूड पैकेट व गेहूं वितरण की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।