उप प्राचार्य काउंसलिंग उपरांत नवीन पदस्थापन के लिए कार्य ग्रहण तिथि बढ़ाने की मांग


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा, 9 अप्रैल। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को पत्र लिखकर के मांग कि है कि उपप्राचार्य की काउंसलिंग उपरांत नवीन पदस्थापन के लिए कार्यग्रहण की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल 2025 की जाय।
श्रीमान निदेशक महोदय के आदेश के अनुसार उप्राचार्य को काउंसलिंग के बाद नवीन पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2025 दी गई है अधिकांश उप प्राचार्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में केंद्र अधीक्षक एवं अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं। कक्षा 12वीं वाणिज्य का पेपर निरस्त होने की वजह से दिनांक 9 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया है।

Vishwkarma Electric

प्रदेश मंत्री सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त 12 अप्रैल 2025 को अधिकांश विद्यालयों में उपप्राचार्य को जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 में की सीएस/एसीएस तथा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है अत: अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2025 को कार्यमुक्त होकर कार्यग्रहण करने में असमर्थ है। प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा ने बताया कि इन सभी परिस्थितियों पर सहानुभूति- पूर्वक विचार कर उपर प्राचार्य के पद पर कार्यग्रहण की अंतिम तिथि को दिनांक 12 अप्रैल 25 से बढ़ाकर 20 अप्रैल 25 की जाए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now