गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा, 9 अप्रैल। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को पत्र लिखकर के मांग कि है कि उपप्राचार्य की काउंसलिंग उपरांत नवीन पदस्थापन के लिए कार्यग्रहण की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल 2025 की जाय।
श्रीमान निदेशक महोदय के आदेश के अनुसार उप्राचार्य को काउंसलिंग के बाद नवीन पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2025 दी गई है अधिकांश उप प्राचार्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में केंद्र अधीक्षक एवं अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं। कक्षा 12वीं वाणिज्य का पेपर निरस्त होने की वजह से दिनांक 9 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया है।

प्रदेश मंत्री सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त 12 अप्रैल 2025 को अधिकांश विद्यालयों में उपप्राचार्य को जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 में की सीएस/एसीएस तथा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है अत: अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2025 को कार्यमुक्त होकर कार्यग्रहण करने में असमर्थ है। प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा ने बताया कि इन सभी परिस्थितियों पर सहानुभूति- पूर्वक विचार कर उपर प्राचार्य के पद पर कार्यग्रहण की अंतिम तिथि को दिनांक 12 अप्रैल 25 से बढ़ाकर 20 अप्रैल 25 की जाए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।