शिक्षकों को गैर शैक्षणिक बीएलओ कार्य से मुक्त कराने की मांग


शिक्षकों को गैर शैक्षणिक बीएलओ कार्य से मुक्त कराने की मांग

राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामधन बैरवा ने प्रशासन गांवों के संग अभियान अरवड़ में फुलिया कलां उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीना को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भीलवाड़ा के नाम ज्ञापन देकर विद्यार्थियों के हित में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक (बीएलओ) कार्य से मुक्त कराने की मांग की है। बैरवा ने ज्ञापन में बताया कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है परंतु उच्च स्तरीय आदेशों से शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों के बजाय (बी. एल .ओ.) सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया जाता है जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता है। ऐसी स्थिति में बी.एल.ओ. कार्य हेतु अन्य विभागीय कर्मचारियों को भी सम्मिलित किया जा सकता है। इस मांग को प्रदेश व जिला स्तर पर अन्य शिक्षक संगठनों द्वारा भी उठाई जा रही है ।परंतु इस मांग पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे शिक्षक संगठनों सहित शिक्षा विभागीय कर्मचारियों में रोष व्याप्त है ।यदि राज्य सरकार व निर्वाचन विभाग द्वारा शिक्षक संगठनों की मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। तो शिक्षक संगठनो द्वारा आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। शिविर में ज्ञापन के समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संदीप जीनगर, सरपंच शिमला गुर्जर, तहसीलदार बसन्त कुमार पाण्डे, नायब तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, सहायक विकास अधिकारी मिश्रीलाल कोली सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जिले के दौरे पर

Moolchand Peshwani 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now