सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। शहर स्थित गलता मंदिर के पुजारी लक्ष्मीकांत शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश शर्मा ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार को मंदिर के कर्मचारियों की सूची एवं मंदिर की सम्पत्ति से संबंधित जमाबंदी आदि दस्तावेज दिए।
इस दौरान ज्ञापन में पुजारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि अतिक्रमियों ने मंदिर माफी की जमीनों एवं सम्पत्तियों पर कब्जा कर रखा है। इस पर तहसीलदार ने अतिक्रमियों से शीघ्र ही मंदिर की जमीनों को मुक्त कराने का आश्वासन दिया है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।