राजकीय महात्मा गांधी विद्यालयों से अधिशेष हुए अध्यापकों का वेतन अभी तक नहीं,दिलवाने की मांग

Support us By Sharing

राजकीय महात्मा गांधी विद्यालयों से अधिशेष हुए अध्यापकों का वेतन अभी तक नहीं,दिलवाने की मांग

गंगापुर सिटी। 5 दिसम्बर। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) कार्यकारी जिला अध्यक्ष गंगापुर सिटी सोहनलाल गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाई माधोपुर को पत्र लिखकर के मांग की है कि राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय से सरप्लस हुए अध्यापकों को अक्टूबर माह 23 से अब तक वेतन नहीं मिल रहा है, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के आदेश के अनुसार दीपावली से पूर्व वेतन दिलाने का आदेश शाला दर्पण द्वारा पीईईओ को किया गया था लेकिन पीईईओ द्वारा पद रिक्त नहीं होने के कारण आज तक कई अध्यापकों को अक्टूबर माह से वेतन नहीं मिल रहा है वेतन के अभाव में कई अध्यापकों की लोन एवं अन्य प्रकार की पेनल्टी लग चुकी है। पत्र में मांग की है कि अति शीघ्र अध्यापकों को वेतन की व्यवस्था सही ढंग से करवा करके वेतन दिलाने का कष्ट करें।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाई माधोपुर को पत्र लिखकर के मांग कि है कि शिक्षक को वेतन दिलाने के लिए पुण: रिक्त पद के लिए आदेशित किया जाएं तथा साथ ही गंगापुर ब्लॉक के अध्यापकों का वेतन गंगापुर ब्लॉक के रिक्त पद से ही आहरित करने के आदेश प्रसारित किए जायें,गंगापुर ब्लॉक के अध्यापकों का वेतन बोली ब्लॉक,खंडार ब्लॉक, सवाईमाधोपुर ब्लॉक से आहरित करने के आदेश प्रसारित जो किए गए हैं उन्हें संशोधित किया जाये।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!