सवाई माधोपुर जिले की बोली उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर में खोहरी के ग्रामीणों ने संभावित ग्राम पंचायतो के गठन में खोहरी को ग्राम पंचायत लाखनपुर में ही यथावत रखने के लिए उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शंकर लाल मीना व सूरज मल वैष्णव ने बताया कि खोहरी और लाखनपुर दोनो गांव एक दूसरे के सटकर बसे हुए है।दोनों गांवों के लोगों के मकान ,दीवार ,बाड़े एक दूसरे गांव में बने हुए है दोनों गांव की के ग्रामीणों की जमीन भी आपस में एक दूसरे गांव में है। खोहरी और लाखनपुर की दूरी भी जीरो किलोमीटर है अभी खोहरी बोली तहसील में आता है पहले यह मित्रूपरा तहसील में जा चुका था जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर अनेक प्रयास कर खोहरी वापस बोली तहसील में जुड़वाया था खोहरी की बोली तहसील मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूरी है और मित्रपुरा की लगभग सोलह किलोमीटर की दूरी है इसलिए खोहरी गांव को
लाखनपुर पंचायत में ही यथावत रखने की मांग की है । ग्रामीणों ने बताया कि इस विषय को लेकर पूर्व में भी फरवरी माह में ज्ञापन दिया जा चुका है ।ज्ञापन देने वालो में , रामसहाय वर्मा , बिरदीचंद वर्मा, गंगाधर मीना,नाजिम खान , मदन सिंह राठौड़, कमरूदीन खान, जनसी लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।