खोहरी गांव को लाखनपुर ग्राम पंचायत में ही यथावत रखने की मांग


सवाई माधोपुर जिले की बोली उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर में खोहरी के ग्रामीणों ने संभावित ग्राम पंचायतो के गठन में खोहरी को ग्राम पंचायत लाखनपुर में ही यथावत रखने के लिए उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शंकर लाल मीना व सूरज मल वैष्णव ने बताया कि खोहरी और लाखनपुर दोनो गांव एक दूसरे के सटकर बसे हुए है।दोनों गांवों के लोगों के मकान ,दीवार ,बाड़े एक दूसरे गांव में बने हुए है दोनों गांव की के ग्रामीणों की जमीन भी आपस में एक दूसरे गांव में है। खोहरी और लाखनपुर की दूरी भी जीरो किलोमीटर है अभी खोहरी बोली तहसील में आता है पहले यह मित्रूपरा तहसील में जा चुका था जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर अनेक प्रयास कर खोहरी वापस बोली तहसील में जुड़वाया था खोहरी की बोली तहसील मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूरी है और मित्रपुरा की लगभग सोलह किलोमीटर की दूरी है इसलिए खोहरी गांव को
लाखनपुर पंचायत में ही यथावत रखने की मांग की है । ग्रामीणों ने बताया कि इस विषय को लेकर पूर्व में भी फरवरी माह में ज्ञापन दिया जा चुका है ।ज्ञापन देने वालो में , रामसहाय वर्मा , बिरदीचंद वर्मा, गंगाधर मीना,नाजिम खान , मदन सिंह राठौड़, कमरूदीन खान, जनसी लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  विधायक गोपाल शर्मा ने सदन में उठाया ड्रग्स का मुद्दा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now