मांस एवं मदिरा की दुकान बंद रखने की मांग


मांस एवं मदिरा की दुकान बंद रखने की मांग

गंगापुर सिटी। 22 जनवरी रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर जिले में मांस मदिरा की दुकान बंद रखने के लिए गौ सेवा समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा के साथ सभी गौ भक्तों और राम भक्तों के द्वारा मांग रखी गई। श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन अयोध्या में होने जा रहा है यह शुभ अवसर 500 वर्ष बीत जाने के बाद हिंदुओं की आस्था भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हुआ है। यह आयोजन समस्त भारतवर्ष के हिंदुओं की आस्था एवं गरिमा का आयोजन है। इस आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था न हो एवं कोई भी विघ्न न आए। इसके लिए सभी राम भक्त एवं गौ सेवकों को की मांग है कि हमारे जिले में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जाए एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिला कलेक्टर साहब को अवगत कराया कि मांस एवं मदिरा की समस्त दुकानों को उसे पावन दिन के लिए प्रतिबंधित रखा जाए। जिससे भगवान राम के इस पावन दिन को सुंदरता से एवं भव्य रूप प्रदान करके शांति और सुरक्षा की दृष्टि से हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया जाए। हमारे सभी भक्तों की मांग है कि स्वयं जिला अधीक्षक महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय इस कार्यक्रम को पूर्ण रूपेण भव्य बनाकर सुरक्षा प्रदान करें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now